हर महीने बाइक और स्कूटर कंपनियां नए-नए मॉडल लॉन्च करके मार्केट में गर्मी ला देती हैं. इस साल अप्रैल में भी कई धांसू 2-पहिया वाहन लॉन्च होने वाले हैं, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. तो आइए, एक नजर डालते हैं इस महीने लॉन्च होने वाली कुछ खास बाइक्स और स्कूटर्स पर:
1. Ather Rizta
आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy इन दिनों काफी चर्चा में है. कंपनी अपने अपकमिंग Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी उत्साहित है और इसकी कई झलकियां भी दिखा चुकी है. इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख भी कन्फर्म कर दी है. Ather Rizta को 6 अप्रैल को कंपनी के वार्षिक Ather Community Day पर लॉन्च किया जाएगा.
2. Bajaj
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर Rajiv Bajaj ने कन्फर्म किया है कि कंपनी इसी अप्रैल महीने में नई Bajaj Pulsar NS400 को लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि ये भारत में सबसे किफायती 400cc परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल होगी. इसकी कीमत ₹1.7 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास रहने का अनुमान है. ये मौजूदा Bajaj Dominar (₹2.3 लाख, एक्स-शोरूम) से भी सस्ती हो सकती है.
इसके अलावा, बजाज 2024 Bajaj Pulsar N250 का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी कई टेस्टिंग तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और ये लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रही है.
3. Hero
पिछले साल के अंत में हुए EICMA 2023 इवेंट में Hero ने Xoom 125R और Xoom 160 को पेश किया था. Xoom 125R पहले से ही लॉन्च हो चुके Xoom 110 का स्पोर्टी वर्जन है, वहीं Xoom 160 एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर है जिसे एडवेंचर टूरिंग के लिए बनाया गया है. उम्मीद है कि दोनों स्कूटर्स इसी महीने लॉन्च किए जाएंगे. Xoom 125R की कीमत ₹1 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास और Xoom 160 की कीमत ₹1.45 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास रहने का अनुमान है.
4. Husqvarna Svartpilen 401
स्वीडिश कंपनी Husqvarna ने पहले सिर्फ 250 सीसी की बाइक्स ही भारत में लॉन्च की थीं. लेकिन इस बार कंपनी ने सबको चौंका दिया है और नई Husqvarna Svartpilen 401 को लॉन्च करने का फैसला किया है. वहीं, Husqvarna Vitpilen अभी भी 250 सीसी सेगमेंट में ही रहेगी. खबरों के अनुसार, Husqvarna Svartpilen 401 को इसी अप्रैल महीने में ₹2.2 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
5. BMW R 1300 GS
जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW भी इस रेस में शामिल है. कंपनी अप्रैल में अपनी अपडेटेड फ्लैगशिप मॉडल BMW R 1300 GS को लॉन्च करने जा रही है. ये एक एडी़वेंचर टूरिंग बाइक है जो अपनी पिछली मॉडल BMW R 1250 GS को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगी. इस बाइक में नया डिजाइन और दमदार इंजन दिया गया है, साथ ही चेसिस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. ये बाइक 1300 सीसी लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर इंजन के साथ आती है जो 145PS की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत ₹24 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास रहने का अनुमान है.
अप्रैल में लॉन्च होने वाली ये 2-पहिया वाहन बाइक और स्कूटर प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. आखिर कौन सी बाइक या स्कूटर सबसे ज्यादा धमाल मचाएगी, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तो तय है कि इस महीने टू-व्हीलर मार्केट में काफी धूम रहने वाली है!
आपको कौन सी बाइक या स्कूटर का सबसे ज्यादा इंतजार है? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं!