TVS कंपनी इस त्यौहार एक शानदार सेगमेंट लाकर बड़ा धमाका कर दिया कंपनी ने अपनी 225cc की बाइक लांच की है जो बहुत ही बेहतरीन और शानदार डिज़ाइन के साथ मार्केट में इस दिवाली सभी बाइक्स के छक्के छुड़ाने वाली है जी हां, कंपनी ने अपनी TVS Ronin Special Edition को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है खबर है की इस दिवाली से फ़ो इस बाइक को लांच कर दिया जायेगा। इसके साथ ही कंपनी इस स्पेशल एडिशन के साथ कुछ प्री इंस्टॉल्ड एक्सेसरीज भी दे रही है जिसमें यूएसबी और भी बहुत्त कुछ होगा तो आइये जाने पूरी जानकारी-

New Delhi : टीवीएस कंपनी TVS Ronin बाइक को दिवाली से पहले लांच करने का प्लान बना रही है इस त्यौहार सीजन में कंपनी ने जो यह धमाका किया है उसका सीधा असर बुलेट और इस सेगमेंट की बाइक्स पर पड़ने वाला है TVS Ronin एक शानदार बाइक है जिसमे 225cc का इंजन दिया गया है इसके साथ ही टीवीएस राॅनिन स्पेशल एडिशन को 1.73 लाख रुपये की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़े-Electric Scooter की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू, 40 हजार की छूट, चूकना मत

TVS Ronin Special Edition Color

TVS Ronin के स्पेशल एडिशन की बात करते है तो इसमें आपक एक निंबस ग्रे शेड मिलता है. इस 225cc बाइक में इसके स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बॉडी ग्राफिक्स भी उपलब्ध करवाया गया है। अगर इसके स्पेशल एडिशन में कलर की बात करते है तो TVS Ronin में कंपनी ने तीन रंगों का उपयोग किया गया है। इस बाइक को ग्रे रंग में लांच किया गया है, हालाँकि इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल में रेड और व्हाइट स्ट्रिप उपलब्ध करवाया गया है TVS Ronin के स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही इसमें भी स्पेशल एडिशन के तौर पर गोल्डन अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन उपलब्ध करवाया गया है।

प्री-इंस्टॉल्ड एक्सेसरीज
टीवीएस राॅनिन के स्पेशल एडिशन में आपको कुछ स्पेशल प्री-इंस्टॉल्ड एक्सेसरीज भी उपलब्ध करवाई जा रही है जैसे की इसमें आपको यूएसबी फोन चार्जर, वाइजर इंजन कवर जैसी चीज़े शामिल है. और अगर स्टैंडर्ड मॉडल से कम्पेरिज़न किया जाता है तो इस स्पेशल एडिशन में डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है।

यह भी पढ़े- होंडा की नई पेशकश, Activa Electric जल्द बाजार में करेगी शिरकत

TVS Ronin इंजन
TVS Ronin के इंजन की बात की जाये तो इसमें आपको 225.9cc का सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन उपलब्ध करवाया गया है जो 7750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी पॉवर तथा 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा इस सेगमेंट में आपको स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स से लेस है. इस बाइक में सेफ्टी के लिए आपको डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस उपलब्ध करवाए गए है।

टीवीएस राॅनिन फीचर्स
TVS Ronin सेगमेंट की डिज़ाइन की बात आती है कंपनी ने इस बाइक को शानदार मॉडर्न रेट्रो लुक देने की कामयाब कोशिश की है. TVS Ronin में फुल एलईडी राउंड हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेल लाइट उपलब्ध करवाये गए है. इस बाइक में आपको दो राइडिंग मोड अर्बन और रेन देखने को मिलते है. तथा इस बाइक को 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ लांच किया है. अगर बात की जाये कीमत की तो TVS Ronin के टॉप ट्विन डिस्क मॉडल की अपेक्षा में न्यू एडिशन 4,000 रुपये महंगा मिलता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *