मारुति सेलेरियो नई एसयूवी कार

अगर माइलेज की बात की जाये तो फोर व्हीलर सेगमेंट में सबसे पहले नाम मारुती का लिया जाता है। इस बार मारुती ने अपनी सबसे सस्ती SUV निकालकर मार्केट में हड़कंप मचा दिया है। मारुती कंपनी के सेगमेंट बेहतर माइलेज, डिज़ाइन और दमदार इंजन के लिए जाने जाते है। मारुती कंपनी ने अपनी Maruti Celerio New को बहुत कम बजट में लांच किया है जिसकी सीधी टक्कर कम बजट वाली SUV टाटा पंच से होने जा रहा है।

फीचर्स और कीमत

New Maruti Celerio के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बेहद ही शानदार है। इसके साथ स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैनुअल एसी, मल्टी-इंफो डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो व् कार में बिना चाबी वाली एंट्री जैसे अद्भुत फीचर्स दिए गए है। अगर सेफ्टी की बात की जाये तो इसमें आपको डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध करवाए गए है। न्यू मारुती सेलेरिओ की कीमत की बात करते है तो यह आपको 7.63 लाख रुपये की कीमत में मार्केट में उपलब्ध हो पायेगी।

इंजन

मारुती कंपनी ने अपनी न्यू सेलेरियो को दो इंजन विकल्प में उपलब्ध करवाया है। मारुती सेलेरिओ में एक 67PS/89Nm 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है दूसरा 56PS/82Nm 1-लीटर CNG इंजन उपलब्ध करवाया है ये दोनों इंजन ही मानक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल संस्करण के लिए एक वैकल्पिक एएमटी के साथ उपलब्ध करवाए गए है। न्यू मारुती सेलेरिओ के माइलेज की बात की जाये तो इसमें आपको पेट्रोल पर 26.68 किमी/लीटर तथा सीएनजी पर 35.50 माइलेज मिलता है।

Vehicle New Maruti Celerio SUV
Features keyless entry, touchscreen infotainment system and dual airbags for safety.
Mileage 26.68 km/liter mileage on petrol and 35.50 km/liter on CNG.
Price 7.63 lakh Rupees exshowroom
Engine 67PS/89Nm 1-litre DualJet petrol engine and a 56PS/82Nm 1-litre CNG engine

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *