Adipurush movies (आदिपुरुष) : फिल्म से जनता ने काफी उम्मीद लगाई थी जब फिल्म का टीचर आया तभी दर्शकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था इसके बाद ओम राउत ने फिल्म में कुछ चेंजेस कर फिल्म कर ट्रेलर लांच किया परन्तु मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और थियेटर में फ्लॉप साबित रही। फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते का शो खाली होने से नहीं चली और कुछ जगह पर इसका एक भी शो नहीं चला। मेकर्स को लगा की फिल्म ओटीपी कुछ कमाल दिखा सके ओटीपी रिलीज होने से पहले मेकर्स को एक और झटके का सामना करना पड़ा।
HD क्वालिटी में इंटरनेट में उपलब्ध
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता के बाद आदिपुरुष HD क्वालिटी में ओटीटी पर रिलीज को लेकर चर्चा में थी पर फिर खबरों से पता लगा कि फिल्म पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी है जिसे फिल्म का डिजिटल मार्केट भी खतरे में है आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान सनी सिंह ने महत्व किरदार निभाए जिसका निर्देशन ओम रावत ने किया है थियेटर में रिलीज़ होने के बाद फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जिसे फिर विवादों में रही यहां तक की फिल्म पर हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और देवी-देवताओं का मजाक बनाने और आरोप लगे जिसे अदालत में भी गंभीरता से लिया गया।
आदिपुरुष का बजट
आदिपुर फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए दिखाया जा रहा है दूरियां भर में फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पायी। ऐसे हालात देख में मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का सही विकप्ल लगा लेकिन फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरने से पहले ही मुश्किल में है बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाने के बाद लेकर को लगा कि कुछ कमाल कर सकती है।
आदि पुरुष फिल्म रिलीज़ से पहले से वाल्मीकि कृत रामायण पर आधारित बताया जा रहा था पर रिलीज के बाद विवादों में आदि पर मेकर्स ने इसे रामायण से प्रेरित है रामायण नहीं यह कहना शुरू कर दिया जिससे फिल्म पर विवादों के बादल मंडरा गए जहां तक की फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी और फिल्म को अदालत में पेश किया गया फिल्म पर गंभीर आरोप लगे और रिलीज को लेकर भी लोगों को प्रतिक्रिया नज़र आयी।