आजादी से पहले की बाइक जो कभी माइलेज में नंबर 1 पर रहती थी दोबारा मार्केट में अपनी छाप छोड़ने के लिए आ रही है बुलेट भी उसके सामने हुई थी फेल…
नई दिल्ली:-आजादी से पहले अंग्रेजों के सामने की एक बाइक जिसका माइलेज भी बहुत था। ज्यादातर राजपूतों की शान हुआ करती थी। हर किसी घर में यह बाइक देखने को मिलती थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं बुलेट गाड़ी की। जो बीएसए कंपनी की बाइक है, ये बाइक अंग्रेजों की छोड़ी हुई बाइक है। अंग्रेजों के जाने के बाद देश में धीरे-धीरे बदलाव आया और नए दौर के साथ नई नई बाइक्स ने भी दस्तक दी।
ये बाइक चलाने में आसान और कम वजन की थी। इसके डिजाइन में नए कार्बोरेटर डिजाइन का उपयोग किया गया था। इसलिए इसे लोगों ने इसे खास पसंद किया और ये अपने जमाने की, दिलों की धड़कन बन गई थी। इस बाइक को लोग आसानी से खरीद सकते हैं। ये बाइक शहरों के अलावा गांव में भी देखने को मिली और इस बाइक को लेने के लिए महीनोभर भर इंतजार करते थे। अब इस बाइक में काफी चेंज किया गया है। इस बाइक में जो रोजाना इस्तेमाल होने वाली बाइक्स को देखने को मिलता है वो सभी इस बाइक्स में देखते हैं।
Rajdoot
हम जो जानकारी दे रहे हैं वो बाइक का नाम है राजदूत। ‘राजदूत नाम से ही ‘राजदूत’ लुक वाला शो हो रहा है। इस बाइक का पूरा नाम राजदुत एक्ससेट टी था। जो देश की road की शान मानी जाती थी। इस बाइक की मज़बूती की बात करें तो 30 years से ज्यादा का रिकॉर्ड बना हुआ है। इस बाइक का निर्माण एक्सॉर्ड और यामाहा का मिक्सअप है। इसके बाद से ही यामाहा का एक और बाइक ने एंट्री की। राजपूत की भी कभी अपनी एक छाप थी इसलिए इसे लोगों के दिलों की धड़कन का राज माना जाता था, क्योंकि ये जब रोड पर निकलती थी तो इसकी एक अलग ही पहचान थी। एक बार फिर से ये बाइक सड़क पर अपनी एक छाप छोड़ने के लिए तैयार है। नए डिज़ाइन की राजदूत की बात करें तो इसमें जो डिज़ाइन है वो एक्सॉर्ड और कमर्शियल वाहन में ही देखने को मिलता है जो कि हमें केवल ट्रैक्टर में देखने को मिलता है।
हालांकी अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट घोषित नहीं की है लेकिन सुनने में आ रहा है कि 1 साल के अंदर इस बाइक को शो किया जाएगा फिर कुछ समय के बाद इसे लॉन्चिंग डेट घोषित कर दी जाएगी। आइये इसके बारे में और अधिक जानते हैं……
शानदार टेक्नोलॉजी कम इंजन:- राजपूत से पहले किसी भी बाइक में कार्बोरेटर का उपयोग होता था यानी इसमें दो चेनल थे। इसका मतलब ये है कि इस बाइक में air और पेट्रोल का मिश्रण बिल्कुल सही था। इसके अलावा बाइक अच्छा माइलेज भी देती थी।
इसके इंजन की बात करें तो इसका इंजन 173सीसी था। बाइक का वजन कम होने के कारण इसका पिकअप भी बहुत अच्छा था जिसका कारण यह था कि बाइक के पीछे हर तरह के रास्ते में परफेक्ट लुक मानी जाती थी। इस बाइक का पेट्रोल टैंक 13 लीटर का था जो 700 किमी बहुत अच्छा लगा।
नए राजदूत में नया बदलाव:- नई राजदूत बाइक में क्या होंगे लेटेस्ट बदलाव, आते हैं नए राजदूत में 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन आपको देखने को मिलेगा जो कि इसका इंजन लिक्विड कूल्ड होगा। इस बाइक की परफॉरमेंस में बढ़ोतरी रहेगी। इसका मेल भी ज्यादा अच्छा होगा। बाइक के फीचर्स की बात करें तो स्लीपर क्लच, नेविगेशन, मोबाइल चार्जिंग, डिजिटल डिस्प्ले और ड्राइव एनालिटिक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।