रॉयल एनफील्ड की ये धांसू 650cc बाइक, मचायेगी इन देशों में अपना गर्दा, देखें गजब के फीचर्स से लैस
New Delhi: शानदार फीचर्स के साथ लैसमेड-इन-इंडिया Royal Enfield Super Meteor 650 को कनाडा और अमेरिका में पेश किया गया है। रॉयल एनफील्ड के इस सेगमेंट ने भारत में अपनी फ्लैगशिप पेश करने के बाद यह अब उत्तरी अमेरिका में भी लांच की गयी है। हालाँकि रॉयल एनफील्ड के इस सेगमेंट को भारत मेंबनाया गया है। अब इस बाइक को इन देशों में निर्यात किया जावेगा। ये शानदार बाइक इन दोनों देशों में अपना गर्दा दिखाएगी तो आइये जाने रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 के खास फीचर्स-
जबरदस्त इंजन पावरट्रेन
Royal Enfield Super Meteor 650 को तीन वैरिएंट्स एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल में उपलब्ध करवाया गया है। रॉयल एनफील्ड के इस सेगमेंट में आपको 648cc का एक पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन उपलब्ध करवाया गया है यह इंजन 7,250rpm पर 46.3bhp की पावर और 5,650rpm पर 52.3nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है, जिसमे 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध करवाया गया है।
रॉयल एनफील्ड की ये धांसू 650cc बाइक, मचायेगी इन देशों में अपना गर्दा, देखें गजब के फीचर्स से लैस
शानदार ब्रेकिंग परफॉर्मेंस
अगर इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाये तो इसमें दो-पिस्टन बायब्रे कैलिपर्स के साथ फ्रंट में सिंगल 320mm डिस्क उपल्बध करवाया गया है, जबकि इसके रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 300mm डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इस शानदार बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS उपलब्ध करवाया गया है। Royal Enfield Super Meteor 650 में शानदार सीएट ज़ूम क्रूज़ टायर उपलब्ध करवाए गए है जो की फ्रंट में 19 इंच और 16 इंच के रियर अलॉय व्हील के साथ उपलब्ध करवाए गए है।
फीचर्स और कलर ऑप्शन
Royal Enfield Super Meteor 650 में फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको एलईडी हेडलैंप, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन यूनिट, हजार्ड लाइट और काफी शानदार फीचर्स मिलते है। रॉयल एनफील्ड के इस सेगमेंट के कलर ऑप्शन की बात की जाये तो इसमें एस्ट्रल पर ग्रीन, ब्लैक और ब्ल्यू कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं, इसके अलावा डुअल-टोन के ऑप्शन में दो-टोन इंटरस्टेलर ग्रे या इंटरस्टेलर ग्रीन कलर उपलब्ध करवाया गया है।
रॉयल एनफील्ड की ये धांसू 650cc बाइक, मचायेगी इन देशों में अपना गर्दा, देखें गजब के फीचर्स से लैस
आखिर क्या होगी कीमत ?
Royal Enfield Super Meteor 650 (रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650) के कीमत की बात की जाये तो यह 6,999 डॉलर से शुरू होकर 7,499 डॉलर (लगभग ₹5.82 लाख से ₹6.24 लाख) रूपये तक होगी। इस बाइक की डीलरशिप कुछ समय बाद अमेरिकी डीलरों के पास होगी।