New Delhi Auto tech: इस समय मार्केट के अंदर Honda Activa से भी ज्यादा डिमांड में Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर चल रहा है जो अपने जल्दी चार्ज और लम्बी रेंज के लिए काफी मशहूर होती जा रही है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने फीचर्स और लुक से लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है अगर बात की जाये इसके चार्ज़िंग क्षमता की तो यह महज 3 से 3.5 घंटे के अंदर बैटरी को फूल चार्ज कर देती है इसके बाद आप आसानी से 90 किलोमीटर की यात्रा आसानी से कर सकते हो।
एक्टिवा से ज्यादा डिमांड हो रही इस 90 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की, कीमत में भी कम
Joy e-bike Wolf स्टाइलिश डिज़ाइन
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने शानदार व स्टाइलिश फ्रंट डिज़ाइन के लिए और बड़ी हेडलाइट्स के साथ अलग होने का एहसास करवाती है, इसके कारण लोगो के बीच यह फेमस है इसके अलावा बात की जाये Joy e-bike Wolf के वजन की तो मात्र 81 किलोग्राम का वजन कंपनी द्वारा दिया गया है इसके साथ ही यह गली-नुकड़ या गड्डो में आसानी से चलायी जा सकती है सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाए गए है।
Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.86 किलोवाट की बैटरी उपलब्ध करवाई गयी है जो अच्छा परफॉरमेंस देने की क्षमता रखती है तथा इसे 1000 वॉट हाई-पावर मोटर द्वारा संचालित किया जा रहा है अगर बात की जाये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड की तो 46 किमी/घंटा की गति प्रदान करती है इस इलेक्ट्रिक में आपको भारी सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जिससे यह उबड़-खाबड़ जगहों पर आसानी से चलायी जा सकती है।
एक्टिवा से ज्यादा डिमांड हो रही इस 90 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की, कीमत में भी कम
कलर और कीमत
Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट तथा पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध गया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल-सीट और बैक टायर कवर और बैक सीट सपोर्ट डिज़ाइन किया गया है जिससे की यह एक अलग डिज़ाइन देती है और लोग इसके डिज़ाइन को देख प्रसन्न हो जाते है अगर इस इलेक्ट्रिक की कीमत की बात की जाये तो इसकी ₹91,350 एक्स-शोरूम कीमत है।
अगर इस इलेक्ट्रिक के कम्पेरिज़न की बात की जाये तो पेट्रोल इंजन सेगमेंट के अंदर टीवीएस स्कूटी पेप प्लस जैसे वेरिएंट से मुकाबला किया जा सकता हैं।
फीचर्स
Joy e-bike Wolf
बैटरी क्षमता
1.86 kW
चार्ज समय
3 – 3.5 hours
रेंज
90 km/charge
हाई स्पीड
46 km/hr
कीमत
₹79,900 – ₹91,350(एक्सशोरूम)
वैरिएंट्स
2
कलर्स
5
FAQs
Q. Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग समय कितना है?
A. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में 3 to 3.5 घंटे का समय लेती है। Q. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में फूल चार्ज होने पर कितनी दुरी तय कर सकता है?
A. यह एक बार फूल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है। Q. Joy e-bike Wolf इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?
A. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 46 km/hr है। Q. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है ?
A. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,900 रूपये से शुरू होकर 91,350 रूपये एक्स शोरूम के टॉप वेरिएंट तक जाती है।