New Delhi: देश की जानी-मानी कंपनी हुंडई जो अपने प्रोडक्ट के लिए काफी फेमस है Hyundai ने अपने मॉडल Aura को 6 एयरबैग से लैस कर दिया है Aura एक सस्ती और किफायती कार है जिसकी शोरूम कीमत महज 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) रूपये है तथा इसका माइलेज 25.0 km/kg का है।
पहले हुंडई कंपनी की कारो में सिर्फ 2 या 4 एयरबेग ही आते थे परन्तु अब कंपनी द्वारा सभी कारो में 6 एयरबैग प्रोवाइड कर रही है। कंपनी का ये साहसी कदम सेफ्टी को देखते हुए लिया गया है कंपनी द्वारा अपनी सस्ती CNG कार Aura को भी 6 एयरबेग से लेस कर दिया है। Aura सेगमेंट पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 6,43,700 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यह भी पढ़े-Electric Scooter की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू, 40 हजार की छूट, चूकना मत
यह भी पढ़े- होंडा की नई पेशकश, Activa Electric जल्द बाजार में करेगी शिरकत
पिछले ही दिनों कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई द्वारा सेफ्टी के लिए अपने पोर्टफोलियो में मानक के रूप में 6 एयरबैग की एलान कर दिया गया। इसकी बात की घोषणा हुंडई ने दिल्ली में हो रह एक प्रोग्राम के दौरान की गयी, जहां पर हुंडई ब्रांड द्वारा पिछले ही दिनों लांच की गयी सेडान और वरना की सेफ्टी रेटिंग का खुलासा किया गया। भारत में लोग अब कारों के डिज़ाइन से पहले सेफ्टी को ध्यान में रख कर ही कार खरीद रहे है सेफ्टी का रुझान काफी हद तक बढ़ गया है और हुंडई कंपनी ने 6 एयरबैग देकर सेफ्टी को लेकर एक अच्छा कदम उठाया है।
इन मॉडल में नहीं थे 6 एयरबैग
अगर बात की जाये Hyundai कारों की तो ये 6 एयरबेग्स से लेस है जैसे की Creta, Alcazar, Exter, i20, i20 N Line, Tucson, Kona electric, Verna और Ioniq 5 परन्तु, ऑरा, ग्रैंड i10 निओस, वेन्यू और वेन्यू N लाइन इन कारों में 6 एयरबेग नहीं दिए गए जिनको अब 6 एयरबेग से लेस कर दिया है।
कितने है वैरिएंट्स
अगर Auro की बात करे तो इस सेगमेंट को पेट्रोल तथा सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में E, S, SX और SX (O) समेत चार वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े- Hustler SUV! लक्ज़री फीचर्स और कीमत बस इतनी सी, जाने पूरी डिटेल
यह भी पढ़े- 150km रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस दिन होगा लॉन्च, जाने लाजवाब फीचर्स
पावरट्रेन इंजन
सेडान को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध करवाया गया है जो की पेट्रोल फ्यूल में 82bhp और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है तथा CNG फ्यूल में 68bhp और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता। इसको पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस किया गया है।