Top 5 Scooter: अगर आप दिवाली के शुभ अवसर पर कोई स्कूटी खरीदने की सोच रहे है और आप कंफ्यूज हो रहे है की कौनसा स्कूटर आपके लिए सही रहेगा इसके लिए हम आपके पास टॉप 125cc वैरिएंट्स में एक से बढ़कर एक स्कूटर के बारे में बतायेगे ताकि आप कंफ्यूज ना रहे। आज हम आपको टॉप 5 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है इसके बाद आप स्कूटर खरीदने से संबंद कोई अच्छा निर्णय ले पाएंगे।
TVS Norq 125cc
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस समय TVS Norq 125cc काफी डिमांड में चल रहा है यह स्टाइलिश स्कूटर दिखने में बेहद शानदार है यह स्कूटर 10.6Nm पावर के साथ 9.25bhp का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। TVS Norq 125cc केवल 8.9 सेकंड के अंदर 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाये तो यह आपको 95kmph देता है।
ये 5 Top 125cc स्कूटर जो इस दिवाली करेंगे ताबड़तोड़ बिक्री, जाने पूरी जानकारी
TVS Norq में कई शानदार फीचर्स जैसे की इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन सहायता, फोन सिग्नल और बैटरी डिस्प्ले, अंतिम पार्क किए गए स्थान जैसी कई कनेक्टेड सुविधाओं से लेस है। इसके साथ ही यह कई राइड मोड जैसे- स्ट्रीट और रेस के साथ उपलब्ध है। यह स्कूटर आपको छह वेरिएंटस में उपलब्ध हो रहा है। अगर इस स्कूटर की कीमत की बात की जाये तो यह आपको 85,000 रुपये से 1.05 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में उपलब्ध हो जायेगा।
अप्रिलिया एसआर 125(Aprilia SR 125)
अप्रिलिया SR 125 एक जबरदस्त स्कूटर है। यह स्कूटर 9.9bhp की पावर के साथ 10.33Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 125cc स्कूटर केवल एक वेरिएंट में आता है परन्तु यह चार रंगों में उपलब्ध करवाया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाये तो इसमें 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 140 मिमी ड्रम के साथ उपलब्ध करवाया गया है।
ये 5 Top 125cc स्कूटर जो इस दिवाली करेंगे ताबड़तोड़ बिक्री, जाने पूरी जानकारी
Aprilia SR 125 थोड़ा महंगा स्कूटर है परन्तु यह एक शानदार और पावरफुल स्कूटर है अगर इसके कीमत की बात की जाये तो यह आपको 1.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध हो पायेगा।
सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avenis 125)
अगर हम बात करते है सुजुकी एवेनिस की तो यह कंपनी ने दो ट्रिम्स – स्टैंडर्ड और रेस एडिशन में उपलब्ध करवाई गयी है। रेस एडिशन वेरिएंट का प्रीमियम थोड़ा 300 रुपये अधिक है यह 125cc स्कूटर 8.5bhp की पावर के साथ 10Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Avenis 125: ये 5 Top 125cc स्कूटर जो इस दिवाली करेंगे ताबड़तोड़ बिक्री, जाने पूरी जानकारी
इस स्कूटर में वही इंजन उपलबध करवाया गया है जो की एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट में है। इस स्कूटर के अंदर भी यूएसबी पोर्ट, डिस्प्ले सिस्टमजैसी कनेक्टेड सुविधाओं के साथ आता है। इस स्कूटर की कीमत की बात करते है तो यह 92,000 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत है।
होंडा डियो 125 (Honda Dio 125)
होंडा कंपनी ने अपना पुराना स्कूटर ग्राज़िया 125 को काफी समय पहले बंद कर दिया था लेकिन उसकी जगह इसने अपना स्कूटर डियो 125 को लांच किया था जो की एक बेहतरीन स्कूटर है। Honda Dio 125 एक स्पोर्टी स्कूटर है जो की 8.1bhp की पावर के साथ 10.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।ये 5 Top 125cc स्कूटर जो इस दिवाली करेंगे ताबड़तोड़ बिक्री, जाने पूरी जानकारी
इस स्कूटर का स्पोर्टी लुक होने की वजह से इसे युवाओ द्वारा खासा पसंद किया जाता है यह आइडलिंग स्टॉप सिस्टम के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इस स्कूटर में आपको एक स्मार्ट Key दी गयी है जिससे की आप अपने स्कूटर को दूर से ही अनलॉक और ढूंढ सकते हो। अगर कीमत की बात की जाये तो यह स्कूटर आपको 83,400 रुपये से 91,300 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत में उपलब्ध हो जायेगा।
हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125)
Hero Maestro Edge 125 एक प्रीमियम स्कूटर है जिसमे की 125cc का इंजन दिया गया इसमें 9bhp की पावर के साथ 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। Hero Maestro Edge 125cc स्कूटर में फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेलीमैटिक्स सूट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, लोकेशन अलर्ट और शानदार राइडिंग जैसे कई अदभुत फीचर्स से लेस है।
ये 5 Top 125cc स्कूटर जो इस दिवाली करेंगे ताबड़तोड़ बिक्री, जाने पूरी जानकारी
यह स्कूटर तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध करवाया गया है – कास्ट + ड्रम, कास्ट + डिस्क, कास्ट + डिस्क + कनेक्टेड। अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करते है तो यह 81,716 रुपये से 90,586 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत में उपलब्ध हो रहा है।