The Kerala Story
द केरला स्टोरी (The Kerala Story) कई राज्यों में बनने के बाद भी कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ रही है दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है एक जमाने में फिल्म बड़े स्टार के नाम पर चलती थी पर आजकल कंटेंट बेस पर बिकने लगी है जिसका का कंटेंट अच्छा होता है दर्शक खुद-ब-खुद थिएटर पहुंच जाते हैं यह बात द कश्मीर फाइल से साबित हो चुकी है फिल्म काफी छोटे बजट से कई गुना कमाई कर चुकी है।
200 करोड़ पार जाने की तैयारी
फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का जादू यू चला कि बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही फिल्म लगातार कमाई कर रही है फिल्म को देखने अब भी दर्शन लगाता थिएटर आ रहे हैं यह फिल्म 200 करोड़ को ग्रॉस पकड़ती जा रही है फिल्म की रिलीज के दिन 9 करोड़ 65 लाख का बिजनेस किया है इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 165 594 रोड पर चुका है।
फिल्म की कहानी है कुछ खास
The Kerala Story फिल्म कोई हाई बजट के बड़े सर से सजी फिल्म नहीं है बल्कि यह फिल्म सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है फिल्म रिलीज के पहले दिन तो कुछ खास नहीं पर दूसरे दिन से फिल्म ने कमाई करना शुरू किया फिल्म ने हफ्ते भर में 70 से 80 करोड़ का बिजनेस किया और फिर आगे भी कमाई करते रहेगी क्योंकि 16 जून को “आदिपुरुष” से पहले कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इसका फायदा The Kerala Story को होगा फिल्म अपने बजट के कई गुना कमाई कर रही है यह सब फिल्म के कंटेन और कलाकारों की अदाकारी का परिणाम है।
फिल्म का सब्जेक्ट काफी संवेदनशील
द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की कहानी का न्यूक्लियर है जिसमे इमोशनल डायलॉग और एक्टिंग का कॉम्बो देखने को मिलता है फिल्म कॉलेज के चार गर्ल्स स्टूडेंट की कहानी है जिन्हें मानसिक तौर पर उकसाया जिसे पहले यह परिवार फिर देश की दुश्मन बनने को तैयार हो जाती है फिल्म का डायरेक्शन काफी कमाल का है।
कलाकारों की एक्टिंग काफी दमदार है फिल्म का हर किरदार बहुत बारीकी से लिखा गया है फिल्म की कहानी इतनी समय दर्शन होते हुए भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुई है फिल्म देखकर स्टोरी में कई सीन इतने संवेदनशील है कि दर्शकों को अंदर तक झकझोर कर देते हैं।
फिल्म का सब्जेक्ट यूनिक और संवेदनशील है जो दर्शकों तक अपना मैसेज पहुंचाने में कामयाब होती है तथा दर्शकों को अंत तक फिल्म से जोड़े रखते है। और एक अलग ही कनेक्शन महसूस करते हैं थिएटर से निकलने के बाद भी दर्शक फिल्म से प्रभावित होते हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस में आदर्श शर्मा की परफॉर्म सबका ध्यान खींचने को मजबूर करती है।
अगर आपको हमारे द्वारा जानकारी पसंद आती है तो आप हमारे Telgram (Newzjagat)चैनल से बने रहे यहा आपको हर तरह की फिल्म के साथ ही Entertainment से सम्भंदित न्यूज़ मिल जाएगी इसके साथ ही यहा से आप The Kerala Story मूवी को डाउनलोड भी कर सकते है।