Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में आप 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए निवेश शुरू कर सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना में अभी 7.6 फिजी तक ब्याज मिल रहा है। वार्षिक न्यूनतम 250 रुपए तक और अधिकतम 10 लाख रुपए निवेश पर छूट है इस स्कीम में बेटी की भविष्य हेतु 15 साल तक सहयोग किया जा सकता है इसका सीधा सा मतलब यह है कि 21 साल में यह स्कीम मैच्योर हो जाती है आप अपनी बेटी के जितनी कम उम्र में निवेश शुरू करेंगे उतनी जल्दी मैच्योरिटी कीरकम को बेटी के लिए उपयोग कर पाएंगे।
जन्म के समय से शुरू करने पर मिलेगा अधिकतम लाभ
अगर पुत्री की जन्म के साथ सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आपकी बेटी जब 21 वर्ष की होगी तब तक उसके लिए एक अच्छा खासा अमाउंट आप उसके लिए बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर पाएंगे तो आईए जानते हैं कि अगर निवेश की रकम कितने और कब-कब निवेश करने पर मेच्योरिटी में मुनाफा मिलता है।
हजार रुपए लगाने पर कितना फायदा होगा
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो वार्षिक ₹12,000 तक जमा करने होंगे कैलकुलेटर के अनुसार 15 साल में टोटल आपको 1,80,000 का निवेश होगा और आपको रिटर्न में 3,29,212 रुपए तक की रकम ब्याज के तौर पर मिलेगी। इस प्रकार कुल मैच्योरिटी की रकम 5,09,212 रुपए मिलेंगे।
₹2000 तक निवेश करने पर इतना होगा फायदा
अगर आप हर महीना ₹2000 निवेश करते हैं तो सालाना में लगभग आपको ₹24000 जमा करने होंगे कुल निवेश राशि 3,60,000 रुपए होगी तथा ब्याज की राशि 6,58,425 रुपए होगी और कल मैच्योरिटी की राशि 10,18,425 रुपए होगी।
₹3000 के निवेश में कितना होगा लाभ
अगर आप ₹3000 महीना के अनुसार निवेश करते हैं तो आपको 36000 पर निवेश कर देंगे सालाना इसके अनुसार आपका कुल निवेश 5,40,000 रुपए होगा और ब्याज की राशि 9,87,637 और कुल राशि की बात की जाए तो 15,27,637 होगी।
₹4000 लगाने पर इतना मिलेगा
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में₹4000 महीना निवेश करते हैं तो आपको सालाना 48000 तथा टोटल 7,20,000 निवेश करने होंगे जिस पर आपको 13,16,850 ब्याज के प्राप्त होते हैं और इसके साथ ही टोटल राशि 20,36,850 रुपए मैच्योरिटी के तौर पर मिलेंगे।
5000 का निवेश पर मिलेगा इतना प्रॉफिट
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना कहते हैं₹5000 महीना निवेश करते हैं जिसे तकरीबन सालाना आपको ₹60000 निवेश करने होंगे और 15 साल के अंदर आपको ₹9,00,000 की राशि निवेश करनी होगी जिस पर आपको 16,46,062 रुपए प्राप्त होगी और टोटल मैच्योरिटी की राशि 25,46,062 रुपए की होगी।