Second hand hero splendor

Second Hand Splendor: मात्र 11,000 रूपये में इस वेबसाइट से ख़रीदे

सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर: भारतीय बाजार में, हीरो मोटोकॉर्प अपनी स्प्लेंडर सीरीज़ के तहत 5 बाइक्स की बिक्री करता है। इनमें से शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,380 रुपये है, जो 79,600 रुपये तक जाती है। आज हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए काफी महत्पूर्ण रहने वाली है। आप सेकंड हैंड स्प्लेंडर को बेहद सस्ते में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है जहां बेहद ही कम कीमत में आपको सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर मिल जाएगी। इन प्लेटफ़ॉर्म में ओएलएक्स और फेसबुक मार्केटप्लेस शामिल हैं।

Second Hand Bike: हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हर महीने औसतन इसके 2 लाख मॉडलों की बिक्री होती है। भारतीय बाजार में, हीरो मोटोकॉर्प अपनी स्प्लेंडर सीरीज़ के तहत 5 बाइक्स की बिक्री करता है। इनमें स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस कैनवास, स्प्लेंडर आईस्मार्ट, सुपर स्प्लेंडर और न्यू सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं। भारतीय बाजार में इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,380 रुपये है, जो 79,600 रुपये तक जाती है। इसलिए, यदि आपका बजट कम है, तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको उन दो ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बेहद ही कम कीमत में आप सेकेंड हैंड स्प्लेंडर को खरीद सकते हैं। इन प्लेटफ़ॉर्म में ओएलएक्स(OLX) और फेसबुक मार्केटप्लेस(Facebook Market Palace) शामिल हैं।

इस वेबसाइट से ख़रीदे Second Hand Bike महज ₹12,000 में

आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है? तथा यहां से इतनी सस्ती बाइक कैसे मिल रही है ? अगर हम बात करें इसके जवाब की तो यह फेसबुक का ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जहां पर पुराने वाहनों की बिक्री और खरीदारी दोनों की जा सकती है। तथा यहां आपको आपकी रेंज के अनुसार सेकंड हैंड व्हीकल मिल जाते है। यह बिलकुल ओएलएक्स की तरह है, जहां आप सीधे बेचने वाले से मैसेज या फोन के जरिए किसी भी पुराने वाहन को खरीद सकते हैं। यहां पर आपको मार्केटप्लेस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैटेगरीज़ ऑप्शन पर Vehicle पर क्लिक करें। यहां आप फ़िल्टर या सॉर्ट के जरिए अपनी पसंद के अनुसार फ़िल्टर लगा सकते हैं।

हमनें 20,000 रुपये तक की रेंज को सेट करके जब सर्च किया तो हमें 12,000 से 20,000 रुपये तक के रेंज में स्प्लेंडर के 2 यूज्ड मॉडल दिखाई दिए। इनमें स्प्लेंडर का 2007 मॉडल 12,000 रुपये में बिक रहा है। जबकि, 2009 का मॉडल 20,000 रुपये में बिक रहा है।

ओएलएक्स पर ₹11,000 में मिल रही स्प्लेंडर

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओएलएक्स(olx) वेबसाइट पर हीरो स्प्लेंडर का 2007 का मॉडल 20,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 55,000 किलोमीटर चल चुका है। जबकि, एक अन्य 2011 का मॉडल जो की 11,000 रुपये में बिकने के लिए लिस्ट किया गया है। इस मॉडल की रनिंग की बात करें तो यह 50,000 से ज्यादा किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 2010 का शानदार मॉडल 19,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 54,944 किलोमीटर चल चुका है। परन्तु इसकी कंडीशन काफी बेहतरीन बताई जा रही है।

ठगों से सावधान!

ओएलएक्स और फेसबुक मार्केटप्लेस एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां पुराने वाहनों की बिक्री और खरीदारी के लिए। लेकिन, आपको ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसी भी पुराने टू-व्हीलर को खरीदने से पहले आप वाहन और उसके सभी कागज की अच्छे से जांच पड़ताल करें। हमने जिन गाड़ियों के बारे में बताया, वह सिर्फ़ एक उदाहरण था। आप किसी भी गाड़ी को चुनने से पहले उसके मालिक, गाड़ी के कागज, गाड़ी की कंडीशन का अच्छे से पता लगा लें। इसके अलावा, यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई आपराधिक घटना या एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। इसके साथ यह भी पता लगाएं कि वाहन या वाहन मालिक पर कोई केस तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *