Entertainment News: त्यौहार का मजा लेने के लिए नवंबर में बहुत सारी वेब सीरीज ओटीटी में कदम रखने जा रही हैं। वेब सीरीज में कुछ रोमांस रहेगा कुछ सस्पेंस से भरी होगी।

नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त धमाका होने वाला है, जो वेब सीरीज नवंबर महीने में आने वाली है उनकी तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। अगर आप भी वेब सीरीज देखने के इच्छुक हैं या अपनी छुट्टियों को या फिर दिलचस्प बनाना चाहते हैं तो नीचे सूची दी गई है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।

आर्या 3

November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज
November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज

आपने पहले सुष्मिता की आर्या के पार्ट 1 या पार्ट 2 देख लिए होंगे जो कि बहुत अच्छे हैं। अब आर्या लेकर आया है तीसरा पार्ट, जिसको राम माधवानी ने निर्देश दिया है। आर्या वेब सीरीज थर्ड पार्ट 3 नवंबर के दिन अपने ड्रामे के साथ रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सैन के साथ भूमिका निभाएंगे गीतांगली कुलकर्णी, इला अरुण, माया सराओ, सिकंदर खेर, विकास कुमार, इंद्रनील सेनगुप्ता। ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप देख पाएंगे।

स्कैम 2003 द टेल्गी स्टोरी पार्ट 3

November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज
November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज

स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी पार्ट 2 तो आप पहले ही देख चुके हैं कि पार्ट 1 बहुत ही शानदार हिट रहा जो कि सोनी लाइव पर देखा जा चुका है इसका डायरेक्ट हंसल मेहता ने किया है। इस कहानी में देश के सबसे बड़े स्टाम्प घोटाले के बारे में बताया गया है कि जो भी देश में स्टाम्प से संबंधित घोटाले होते हैं इस विषय पर सबसे बड़े स्टाम्प घोटाले होते हैं। ये सीरीज 3 नवंबर के दिन रिलीज होगी।

अपूर्वा

November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज
November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज

इस वेब सीरीज में चंबल इलाके में अटकी होती है, इस कहानी में दिखाया गया है। इस कहानी में नागेश भट्ट के द्वार निर्देश दिए गए हैं। इस वेब सीरीज में भूमिका निभाने वाले किरदारों में अभिषेक बेनर्जी, राजपाल यादव तारा सुतारिया हैं। ये वेब सीरीज 15 नवंबर के दिन हॉटस्टार या डिज्नी प्लस पर देखने को मिलेगी।

The Railway men

November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज
November OTT Release ! इस त्यौहार का अब होगा डबल मजा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी ये वेब सीरीज

इस कहानी में एमपी की राजधानी भोपाल में 2 दिसंबर 1984 में हुई जहरीली दुर्घटना गैस के लीक होने वाले कांड के बारे में बताया गया है। इस वेब सीरीज को यशराज ने निर्देश किया इस वेब सीरीज में भूमिका निभाने वाले कलाकार दिव्येंदु , आर माधवन, बाबिल खान या केके मेनन हैं। द रेलवे मेन सीरीज 18 नवंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *