New Delhi: आज के समय में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में टू व्हीकल के रूप में हौंडा एक्टिवा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है इस टू व्हीलर की परफॉरमेंस और डिज़ाइन के कारन इसे लोगो में खासा मशहूर कर दिया है। बिना गिअर वाली इस हौंडा एक्टिवा का हैंडलिंग कंट्रोल इतना अच्छा है कि इसे आप कही भी गलियों में आसानी से दौड़ा सकते है।
सेकंड हैंड हौंडा एक्टिवा (second hand honda activa)
अगर आप मार्केट में इस होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर को खरीदने के लिए जाते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इस स्कूटर के लिए ऑन रोड 90 हजार तक खर्च करना पड़ेगा। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तब भी आप इसे खरीद सकते है, जी हां, आप एक सेकंड हैंड स्कूटर बिल्कुल नयी कंडीशन के साथ खरीद सकते है। आजकल ऑनलाइन मार्केट में बहुत सारी वेबसाइट है जो की पुराने और नए व्हीकल को खरीदने और बेचने का काम करती है यहां से आपको बहुत आसानी से पुरानी स्कूटी कम कीमत में मिल जाती है। इन्ही वेबसाइट में Bikes4Sale पर यह स्कूटर काफी कम कीमत पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है।
Bikes4Sale की जबरदस्त डील
– इस वेबसाइट पर 2012 का honda activa मॉडल बेचने के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत ऑनर द्वारा 25,000 हजार रूपये रखी गयी है। अगर आपका बजट इतना है तो आप हौंडा एक्टिवा को खरीद सकते है।
– इसी वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए एक 2013 मॉडल बेचने के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 50,000 रूपये रखी गयी है, अगर इस मॉडल की कंडीशन की बात की जाये तो इसकी कंडीशन काफी अच्छी बताई जा रही है।
– Bikes4Sale वेबसाइट पर एक 2010 मॉडल बेचने के लिए लिस्ट हुआ है जिसकी कीमत 40,000 रूपये रखी गयी है।
– एक अन्य मॉडल जो की 2013 का है जिसे भी Bikes4Sale वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत फर्स्ट ओनर द्वारा 25,000 रूपये रखी गयी है।
– होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के अन्य मॉडल जिसे भी Bikes4Sale वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है जो की एक 2014 मॉडल है जिसे महज 35,000 रूपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है।