Googal Pixal 8 सीरीज

Googal Pixal 8 सीरीज का लीक हुआ स्पेसफिकेशन, हो सकता है जल्द लॉन्च

New Delhi: एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की इस सीरीज में टाइटन चिप्स के साथ गूगल के इन हाउस टेन्सर G3 soc के साथ इस सीरीज स्टॉक andorid 14 आउट ऑफ़ बॉक्स मिल सकता है।

googal pixal के दो वैरिएं जल्द होंगे लांच

स्मार्टफ़ोन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए गूगल pixal 8 और googal pixal pro लॉन्च के लिए तैयार है गूगल pixal 8 में एक नया टेंसर चिप सेट बेहतरीन कैमरा और छोटे फुटप्रिंट होने का अंदेसा जताया जा रहा है परन्तु, अभी तक गूगल ने आधिकारिक तौर पर इन मॉडल्स की घोषणा नहीं की है लेकिन इन स्मार्ट फ़ोन्स की कई फीचर्स लीक हो चुके है हालाँकि, एक नया लिक सामने आया जहा इसके स्टोरेज और रंग विक्लप का पता चला है।

रेम और रोम

रिपोर्ट के अनुसार तो बेस googal pixal 8 को 128 G और 256 GB स्टोरेज मोडल में लॉन्च होने की संभावना है जबकि pixal 8 pro के तीन स्टोरेज मोडल 128 GB, 256 GB और 512 GB में आ सकता है बेस मोडल में 8 GB रैम, जबकि pixal 8 pro में 12 GB रैम होने की उम्मीद है।

कलर और डिस्प्ले

pixal 8 में आपको तीन कलर ऑप्शन पेओनी, लिकोरिस , और हेज मिलेगा वहीं, googal pixol 8 pro में स्काई, लिकोरिस, पोर्सिलेन रंग के ऑप्शन लॉन्च कर सकता है। इस मोडल में आपको pixol 8 की 6 . 17 इंच फुल HD+[2400* 1080 pixal ] OLED डिस्प्ले मिलेगी वही pixal 8 pro में 6.7 इंच QHD +(2960 *1440 पिक्सल ) LTPO OLED पीनल मिल सकता है।

कैमरा

गूगल के स्मार्टफोन की बात करे तो इस फ़ोन के कैमरे ने iphone के कैमरे को भी मात दे दी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Pixel 8 में ड्यूल तथा Pixel 8 pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है तथा यह OIS सपोर्ट के साथ 50mp प्राथमिक अल्ट्रा वाइड एंगेल के साथ, 64mp सेंसर तथा 48mp सेंसर से लेस हो सकता है। इसके अलावा सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 11mp सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

गूगल पिक्सेल की बैटरी की बात करे तो इसमें Google Pixel 8 में 4,485mah और Google Pixel 8 pro 4,950mah की बैटरी मिलने की सम्भावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *