Electric Scooter: लैम्ब्रेटा कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किया है।आइए आगे इस स्कूटर के बारे में जानते हैं- प्रतियोगिता के समय में कुछ कंपनियों ने किसी समय Global बाजार में अपना अच्छा खासा जलवा दिखाया था लेकिन किसी कारणवश बाजार में कुछ कंपनी की वजह से कंपनी को अपनी छवि खराब हो गई थी। क्योंकि आज जो समय है वो इलेक्ट्रिक वाहन, जिसमे की अच्छा खासा कॉम्पिटिशन है तो उन्ही कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों को उतारने का प्रयास किया है।
1960 में भारत में थी अच्छी इमेज:- 1960 के दौर में भारत में अच्छी इमेज रखने वाली थी यह एक अच्छी खासी कंपनी थी। जी…हां, हम बात कर रहे हैं लैम्ब्रेटा कंपनी की। लैंब्रेटा कंपनी ने यूरोप में तो आज भी मार्केट में अच्छी इमेज बना रखी है लेकिन कुछ ख़राब काम के कारण इस कंपनी ने अपनी इमेज खराब कर दी थी। इस कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है जिससे कि इंडियन मार्केट में अपनी इमेज को वापस से प्राप्त किया जा सके।

Lambretta Elettra Scooter

शानदार फीचर्स और लंबी रेंज:- लैंब्रेटा कंपनी ने जो अपना इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है उसका नाम Lambretta Elettra Scooter है। इस स्कूटर में दूसरे वाहन के मुकाबले में अतिरिक्त फीचर्स मौजूद हैं और रेंज भी दूसरे स्कूटर के मुकाबले में काफी ज्यादा बताई गई है। वैसे कंपनी ने इसकी जानकारी ओपन नहीं की है।
चार्जिंग अवधि:- अगर हम कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं तो सबसे पहले वाहन का चार्जिंग समय सबसे पहले देखते हैं कि अधिकतम समय और न्यूनतम समय कितना लगता है। इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग की सुविधा सबसे अच्छी है। मात्र 30 मिनट में 80% चार्ज होने की क्षमता रखी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *