ktm duke 125 और duke 250 ग्लोबली लांच
KTM ने अपनी शानदार स्पोर्टी बाइक्स को ग्लोबली रिवील कर दिया दिया है इन स्पोर्टी बाइक में Duke 125 और Duke 250 है जो की जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाली है। अगर बात की जाये इन स्पोर्ट्स बाइक की तो ये बाइक्स आपको सितंबर के महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। परन्तु कंपनी द्वारा भारत में इन बाइक्स को लांच के लिए कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गयी है। स्पोर्टी बाइक्स Duke 125 और Duke 250 को सितम्बर महीने में लांच किया जा रहा है इन बाइक का निर्माण भी चाकन में बजाज के प्लांट में किया जाएगा।
Powertrain Engine
कंपनी द्वारा लांच होने जा रही इन स्पोर्ट्स बाइक में आपको KTM Duke 125 में 124.9cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो की 14.7 bhp की पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं, KTM Duke 250 में आपको 249cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध करवाया गया है, जो की 30bhp और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध करवाए गए है।
Features
अगर इन स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स की बात की जाये तो 2024 Duke 125 और Duke 250 में आपको अपडेटेड शानदार फीचर्स उपलब्ध करवाए गए है जिनमे आपको स्विचगियर, म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, सुपरमोटो एबीएस (स्विचेबल रियर एबीएस) और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे गजब के फीचर्स उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा कंपनी ने इनमे शानदार कलर ऑप्शन में KTM Duke 125 में ब्लू और ऑरेंज डुअल-टोन शेड और Duke 250 में व्हाइट और ऑरेंज लाइवरी जैसे शानदार कलर ऑप्शन दिए है जिससे की यह देखने में लोगो का काफी आकर्षित कर रही है।
अगर बात की जाये KTM Duke 125 की कीमत की तो यह आपको 1.79 लाख से शुरू हो जाती है, वही KTM Duke 250 की कीमत 2.60 लाख रूपये एक्सशोरूम है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप हमारी वेबसाइट Newzjagat को फॉलो करें यहां आपको एक से बढ़कर एक जानकारी मिल जाएगी।