Maruti Suzuki Fronx
देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मारुति सुजुकी की कारे न केवल कीमत में ही कम है बल्कि उनका माइलेज भी शानदार होता है इस बार मारुती ने अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स (compact crossover SUV Franks ) को लांच कर दिया है इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा किया है।
अगर हम मारुती के इस फ्रॉन्क्स (Fronx) वेरिएंट की बात करते है तो इसकी शुरूआती कीमत मतलब बेस मॉडल की कीमत (Fronx Sigma 1.2 MT) 7.46 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गयी है। अगर हम टॉप मॉडल (Fronx Alpha 1.0 AT Dual-Tone) की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 13.13 लाख रुपये रखी गयी है।
इन कारों से होगा मुकाबला
Maruti Suzuki Fronx जिसकी शुरआती कीमत बेहद कम है जबकि इस कार के शानदार लुक और फीचर्स ने लोगो को दीवाना बना दिया है। अगर हम इस कार के मुकाबले की बात करे तो मारुती का यह वेरिएंट नेक्सॉन, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी शानदार एसयूवी गाड़ियों से है।
Maruti Suzuki Fronx की डिलीवरी की बात करे तो यह 24 अप्रैल को मारुति सुजुकी डीलरशिप नेक्सा से इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। जबकि इस लक्ज़री कार की बुकिंग जनवरी से हो शुरू हो चुकी है। बुकिंग के शुरूआती दिनों से ही Maruti Suzuki Fronx को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है अगर आप कम बजट में एक शानदार मॉडल लेना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपकी सुविधा के लिए आपको इस कार के सभी वेरिएंट की जानकारी देते है Maruti Suzuki Fronx मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध करवाई गयी है। मारुति ने फ्रॉन्क्स के 12 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध करवाए है जिनकी कीमत और वेरिएंट अधिक विस्तार से जाने।
Maruti Suzuki Fronx की जाने क्या है कीमत ?
Maruti Suzuki Fronx Modal |
Price |
Maruti Suzuki Fronx Sigma 1.2 MT | 7.46 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 MT | 8.32 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Delta 1.2 AMT | 8.87 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.2 MT | 8.72 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.2 AMT | 9.27 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Delta+ 1.0 MT | 9.72 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 MT | 10.55 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Zeta 1.0 AT | 12.05 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 MT | 11.47 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT | 12.97 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 MT Dual-tone | 11.63 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Fronx Alpha 1.0 AT Dual-tone |
13.13 लाख रुपये |
Nice blog about the Maruti Suzuki Fronx