Auto Tech New Delhi: भारतीय मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक फोर व्हीलर में सेगमेंट नजर आ रहे हैं मारुति सुजुकी जोक देश की नंबर वन कंपनी है बिक्री के मामले में, इस दौड़ को आगे बढ़ते हुए मारुति ने अपनी एक नई कॉन्पैक्ट SUV को लॉन्च करने की पेशकश की है तो लिए जाने मारुति की इस नई पेशकश को कि आखिर क्या है इसमें लाजवाब-
मारुति सुजुकी ने इस बार हसर के साथ कंपैक्ट ऐसी सेगमेंट में हलचल मिटाने के लिए तैयार है Hustler SUV अपने दमदार फीचर्स और माइलेज के साथ टाटा पंच और एक्टर से कड़ी चुनौती लेने के लिए तैयार है।
मारुति सुजुकी हसलर मैं कोई स्पेशल डिजाइन या अतिरिक्त फीचर्स नहीं है बल्कि यह ग्राहकों को उनके स्पेशल पॉइंट ऑफ व्यू को देखते हुए डिजाइन की है इस कर के अंदर आपको एक सनरूफ, डिजिटल डिस्पले, 360 डिग्री कैमरा, रेयर सेंसर और पावर साइड मिरर जैसे स्पेशल फीचर मिलते हैं। जो की इस कीमत में दूसरी वेरिएंट में नहीं मिल पाएंगे यह कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने कम की कीमत पर और स्पेशल फीचर्स के साथ लोगों को आकर्षित कर रही है।
Features | Detail |
---|---|
Engine capicity | 660 cc Turbo Engine |
Power | 64ps |
Torque | 63 nm |
Key Features | Sunroof, Digital Display, 360 Camera, Power Side Mirrors |
Expected Price Range | INR 5 – 7 Lakhs |
क्या है कीमत?
अगर मारुति के इस सेगमेंट की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अभी किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन एक विशेष रिपोर्ट के अनुसार यह पता चलता है कि इस कर की कीमत 5 से 7 लख रुपए के बीच में रह सकती है इन आकर्षित फीचर्स को देखते हुए कंपनी इस कर की कीमत का आकलन काम ही करेगी।
यह भी पढ़े-Electric Scooter की ताबड़तोड़ बिक्री शुरू, 40 हजार की छूट, चूकना मत
यह भी पढ़े- होंडा की नई पेशकश, Activa Electric जल्द बाजार में करेगी शिरकत
इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Hustler के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 660 सीसी मटर को इंजन उपलब्ध करवाया है जो की 64ps की पावर तथा 63nm कप पिक टॉक जनरेट करने की क्षमता रखता है।