Honda U-GO Electric!

New Delhi: बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों की वजह से लोगो ने अपना रुख इलेक्ट्रिक साधनों की तरफ कर लिया है आज आपको चारों तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रहे है होंगे इसकी वजह यही है की आज लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद कर अपना बजट को कम कर रहे है। इसलिए मार्केट में दिनोंदिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है और इसके साथ ही कई नयी कंपनियों ने मार्केट में प्रवेश ले लिया है।

इस बार हम आपको Honda U-GO Electric scooter के बारे में बतायेगे जिसने मार्केट में अपनी धाक बना ली है। भारत की विशेष व्हीकल कम्पनियो में हौंडा का नाम काफी उपर आता है। हौंडा कंपनी की U-GO Electric scooter भारतीय मार्केट ने प्रवेश कर चुकी है जिसकी गजब की रेंज और डिज़ाइन के लिए लोगो द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- DYNAMO इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 हज़ार का कैश डिस्काउंट व 4 हज़ार का गिफ्ट के साथ मात्र ₹49,900 रूपये में

200 किलोमीटर लम्बी रेस का घोड़ा

Honda U-GO Electric! 200km की रेंज के साथ कम कीमत में होगी लांच
Honda U-GO Electric! 200km की रेंज के साथ कम कीमत में होगी लांच

अगर हौंडा इलेक्ट्रिक के इस वर्जन की बात करते है तो इसमें 1.44 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध करवाया गया है, जो की 130 किलोमीटर की रेंज देता है तथा अगर बात करते है इसके Pro वर्जन की बात करते है तो यह 200 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है। अगर इसकी कीमत की बात करते है तो यह 1.5 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में आपको उपलब्ध हो जाएगी।

हौंडा कंपनी ने U-Go eletric scooter को दो वर्जन में लांच किया है इसके टॉप वर्जन को 1.2 kW मोटर उपलब्ध करवाया गया है जिसकी मैक्सिमम आउटपुट 1.8 kW है। अगर बात की जाये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटे है इसकी दूसरी तरफ इसके प्रो वर्जन की बात करते है तो यह 0.8 kW मोटर के साथ आता है तथा इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे उपलब्ध करवाई गयी है।

यह भी पढ़े- Honda Activa 7G: आपके सपनों की सवारी का नया आगाज़, जाने एडवांस्ड फीचर्स और कीमत

Honda U-GO Electric फीचर्स

हौंडा की इस इलेट्रिक स्कूटर की बात करते है तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिनिमल डिज़ाइन अप्रोच पर बनाया गया है। इसमें एक शानदार LED हेडलाइट और मेन क्लस्टर के साथ ट्रिपल बीम्स वाला अप्रेन दिया गया है, जो की एक LED DRL स्ट्रिप के उपलब्ध करवाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर LCD इंस्ट्रूमेंट आपको सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करवाता है जैसे की क्लस्टर रेंज, बैटरी स्टेटस, राइडिंग मोड, और स्पीड शो करता है। इसके दूसरे फीचर्स के अंतर्गत USB चार्जिंग पोर्ट और एंटी-थीफ़्ट अलार्म भी उपलब्ध करवाया गया है।

लांच और कीमत

Honda U-GO Electric! 200km की रेंज के साथ कम कीमत में होगी लांच
Honda U-GO Electric! 200km की रेंज के साथ कम कीमत में होगी लांच

अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करते है तो इसकी कीमत 1,150 डॉलर, मतलब लगभग 85,000 रुपये रखी गयी है। परन्तु इस स्कूटर को अभी सिर्फ चीन में ही उपलब्ध करवाया गया है परन्तु इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लांच करने की उम्मीद जताई जा रही है तथा इसका भारत में कीमत 1.5 लाख रुपये होने की आकांशा जताई जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *