Auto Tech: होंडा कंपनी ने Honda Forza 125 और Forza 350 को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया कर दिया है। इस शानदार मैक्सी-स्कूटर में कुछ बदलाव किये है तो आइये जाने इनके बारे में-
Powerful Engine
इस फोर्ज़ा 125 और फोर्ज़ा 350 (Honda Forza 125 और Forza 350) दोनों ही स्कूटर में आपको मस्कुलर बॉडीवर्क, बुच शैली या डिज़ाइन और स्पोर्टी लुक दिया गया है जिससे यह दिखने में बेहद शानदार लग रही हैं। इसमें दो वेरिएंट लांच किये है जिनमे Honda Forza 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 14.34bhp के साथ 12.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके दूसरे वेरिएंट Forza 350 की बात की जाये तो इसमें 330cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 28.8bhp पावर के साथ 31.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Color Option
होंडा कंपनी अपने फोर्ज़ा 125 वेरिएंट को मैट साइनोस ग्रे मेटैलिक, पर्ल फाल्कन ग्रे तथा मैट पर्ल पैसिफिक ब्लू कलर के साथ पर्ल सिएना रेड का मिक्सचर करके एक शानदार कलर में लांच किया गया है। इस 125cc जापानी स्कूटर को कंपनी ने लाल रंग के गहरे शेड के साथ काले रंग का मैशप के साथ उपलब्ध करवाया है, जो लुकिंग में एक शानदार कंट्रास्ट थीम बनाता है।
इसके अलावा अगर हम फोर्ज़ा 350 की बात करते है तो इस जापानी स्कूटर को पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट पर्ल कूल व्हाइट कलर के साथ उपलब्ध करवाया हैं। इस स्कूटर को भी मैट पर्ल पैसिफिक ब्लू, मैट सिनोस ग्रे मेटालिक और पर्ल फाल्कन ग्रे कलर मैशप के साथ लांच करने की पेशकश की है।
इस जापानी स्कूटर के फीचर्स की बात करते है तो इन दोनों ही स्कूटर में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी रोशनी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज और एक स्मार्ट कुंजी जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं।
भारत में लांच
होंडा कंपनी द्वारा अभी इन जापानी स्कूटर को भारत में लांच करने का कोई प्लान नहीं है परन्तु अगर आप इस मैक्सी-स्कूटर को लेने का सोच रहे है तो आपको बता दे की आप यामाहा एरोक्स 155, कीवे विएस्टे 300 और बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी जैसे शानदार स्कूटर को खरीद सकते हैं।