होंडा की नई एक्टिवा 7जी धमाकेदार एंट्री के साथ सबकी बोलती बंद करने फिर से पेश होने जा रही है। इस बार हौंडा के इस सेगमेंट में आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर मिलेंगे जो आपको राइडिंग का एक शानदार एक्सपीरियंस देंगे।
होंडा एक्टिवा 7जी
देशभर में दुपहिया वाहनों में देखा जाए तो लोगों की सबसे पहली पसंद होंडा की एक्टिवा है। देखा जाए तो बहुत सारी कंपनीयो ने अपने धांसू से धांसू स्कूटर मार्केट में निकाले हैं, अपनी अपनी जगह पर नए फीचर्स के साथ अच्छी भूमिका देखने को मिली है। लेकिन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक्टिवा ही है। अब होंडा कंपनी अपनी एक्टिवा 7जी को जल्दी से मार्केट में पेश करने वाला है इसमें जबरदस्त इंजन के साथ नए फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।
7जी होंडा एक्टिवा का मजबूत इंजन
होंडा एक्टिवा 7जी के इंजन की बात करें तो इस बार कंपनी ने 7जी स्कूटर के इंजन में 110सीसी का कूल 4 स्टॉक इंजन पेश किया है जो की 7.68 बीएचपी पावर या 8.79 न्युटन मीटर टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर में 12 इंच फ्रंट व्हील और 10 इंच रियर व्हील के साथ एक टैली स्कोपिक फोर्क या एक प्री-लोडेड एडजस्टेबल मोनोशॉक भी उपलब्ध करवाया गया है।
होंडा एक्टिवा के 7जी धांसू फीचर्स के साथ :- होंडा एक्टिवा 7जी में धांसू फीचर्स की बात करें तो, इस 7जी स्कूटर में डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट या डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध करवाए गए है।
होंडा एक्टिवा 7जी की कीमत :- होंडा एक्टिवा 7जी को 2024 तक बाजार में लांच करने की सम्भावना जताई जा रही है हौंडा एक्टिवा में शानदार फीचर्स होने के साथ इसकी कीमत में भी 25 से 30 हजार मंहगा होने की संभावना बताई जा रही है।