Reet का रिजल्ट हुआ जारी पोस्टिंग दिवाली से पहले
राजस्थान सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की आशा रखने वाले युवाओं का बेसब्री से इंतजार समाप्त हो चुका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल-1 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 21,000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही, चयन बोर्ड ने जारी की गई अंतिम कटऑफ में 9 अंकों की वृद्धि की है।
इन 21,000 पदों में, सामान्य शिक्षकों के लिए 19,133 पद हैं। इनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 17,563 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी, जबकि 1,570 पद अनुसूचित क्षेत्र में होंगी। विशेष शिक्षकों के लिए कुल 1,867 पद हैं, जिनमें 1,629 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र में और 238 पद अनुसूचित क्षेत्र में हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष, आलोक राज, ने बताया कि लेवल-2 के डॉक्यूमेंट सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसके परिणामस्वरूप, लेवल-2 का परिणाम जल्दी ही सितंबर में जारी किया जाएगा। इससे 48,000 पदों पर उम्मीदवारों को नौंवीं महीने में ही नौकरी मिल सकेगी।
इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच हुआ था, जिसमें कुल 9,02,000 उम्मीदवार भाग लिए थे। लेवल-1 में 2,12,342 में से 1,96,696 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। लेवल-1 में परीक्षा में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी, जबकि लेवल-2 में 7,53,023 में से 7,05,629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 में उपस्थिति 93.70 फीसदी थी।
विभिन्न विषयों के लिए अंतिम कटऑफ:
सामान्य: 195.3846
ओबीसी: 187.9231
ईडब्ल्यूएस: 181.2479
एमबीसी: 185.6197
एससी: 173.2436
एसटी: 156.0385
अगर बात की जाये Leval 2 की तो उसके परिणाम की भी लिस्ट बन चुकी है जिसे आपके सामने जल्द ही पर्दिशित किया जायेगा। विशेष सूत्रों से पता चला है की अगले हफ्ते तक Leval 2 का परिणाम घोषित कर दिया जावेगा। इसके अलावा दिवाली से पहले जॉइन्ग भी दे दी जाएगी।
इस बार के परिणाम में किसी भी प्रकार का कोई धान्द्ली नहीं पायी गयी है और ऐसे आसार जताये जा रहे है की जॉइन्ग पर्किर्या भी मेरिट लिस्ट के आधार पर बनेगी।