New Delhi: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज, अपनी एक शानदार सीएनजी बाइक को मार्केट में लाने प्लान बना रही है हालाँकि कुछ समय पहले ही इसका डिज़ाइन पेटेंट लीक हो गया था। बजाज कंपनी प्रचलित बाइक पल्सर NS400 जल्द से जल्द मार्केट में उतारने के लिए प्रयासत है। बजाज की ये बाइक मौजूदा पोर्टफोलियो में कुछ चैंजेस के साथ आने वाले समय में कंपनी के आगामी मॉडलों का एक बड़ा हिस्सा होंगी। तो आईये जाने पूरी जानकारी।
बजाज सीएनजी बाइक
Bruzer E101 कोडनेम वाली बजाज की ये CNG बाइक कंप्यूटर सेगमेंट पर आधारित एक एंट्री-लेवल की बाइक होगी तथा यह आशा जताई जा रही है की ये बाइक CT100 या CT110 सेगमेंट के उपर आधारित हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार इसके डिज़ाइन पेटेंट से इस बाइक का पैटर्न का पता चलता है इसमें एक परिधि फ्रेम का यूज़ किया जावेगा। इस बाइक के इंजन के ऊपर एक सीएनजी टैंक ब्रेसिज़ के बीच रखा जाएगा। चूँकि सीएनजी सिलेंडर की लम्बाई काफी होती है इसके लिए मुख्य पेट्रोल ईंधन टैंक और सीट के नीचे इसे थोड़ा अच्छी तरह से छिपा कर रखा जायेगा।
एक लीक हुई रिपोर्ट के माध्यम से यह पता चलता है की बजाज कंपनी इसमें द्वि-ईंधन सेटअप देने जा रही है ताकि ग्राहक आसानी से निकटतम सीएनजी स्टेशन तक पहुंच सके। इस बाइक के अंदर एक शानदार ईंधन इंजेक्शन प्रक्रिया का उपयोग किया जा सकता है सीएनजी का उपयोग करके आसानी से इस बाइक की परिचालन लागत और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण सीएनजी बाइक का प्रमुख लाभ होगा।
Bajaj Pulsar NS400
अगर बात की जाये पल्सर की तो बजाज कंपनी अब तक की सबसे पावरफुल सेगमेंट NS400 का प्लान प्रक्रिया में चल रहा है जिसे की आगामी वर्ष 2024 में लांच किया जा सकता है अगर बात की जाये पल्सर NS400 के इंजन की तो इसमें डोमिनार 400 के 373cc का शानदार लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जा सकता है यह इंजन 40 बीएचपी और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिए जायेगे।
डिज़ाइन और कीमत
हालाँकि इस बाइक की डिज़ाइन की बात की जाये तो यह NS200 पर आधारित हो सकती है परन्तु इसको आधुनिक शार्प स्टाइल दिया जायेगा जिससे यह लुकिंग में कातिल लगे अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो अभी इस बाइक की कीमत से सम्बंधित कोई भी जानकारी नहीं है परन्तु इस बाइक को डोमिनार 400 की 2.3 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत से कम रखा जायेगा।